Ayodhya

दबंगों ने घर में घुसकर उसकी व पत्नी बच्चो की जमकर पिटाई की

टांडा(अम्बेडकरनगर)।मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर उसकी एवे उसकी पत्नी बच्चो की जमकर पिटाई की जिससे सभी को जबरदस्त चोटें आई है पीड़ित ने बसखारी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
राकेश पुत्र प्रेमराज निवासी बढियानी खुर्द ने बसखारी थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि बीते दिनों समय 5 बजे शाम को आपसी रंजीश को लेकर विपक्षी संजय पुत्र कलमनाथ, विनय पुत्रकलमनाथ, अनुराग पुत्र कलमनाथ, विपिन पुत्र आदि लोगो ने मेरे घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए लात घूसा डण्डा से मारने पीटने लगे जिसमें दुर्गेश पुत्र राकेश, सुनीता पत्नी शेषराम, मंगला पुत्री शेषराम, अंतिमा पुत्री राकेश को काफी चोटे आयी है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!