Ayodhya

पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध गौमाश के साथ किया गिरफ्तार, तीन अभियुक्त हुये फरार

टाडा (अम्बेडकर नगर). मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध गौमाश के साथ किया गिरफ्तार ,मौका देख तीन अभियुक्त हुये फरार, उपनिरीक्षक शशिकान्त पाण्डेय मय हमराही हेडकास्टेबल विनोद मिश्रा, अनुज कुमार सिंह , श्यामा गुप्ता, सुनीय यादव, प्रीतम यादव थाने देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम में रवाना होकर हम पुलिस वाले क्षेत्र में मामूर थे.

जब हम पुलिस वाले चुन्गी तिराहे से भिटौरा की तरफ जा रहे थे तभी मुखबीर खास उपस्थित आकर सूचना दिया की गैस एजेन्सी के पास चार व्यक्ति कहीं गोहत्या करके उसका मास लिए खड़े हैं, ये चारो व्यक्ति गोहत्या करके उसके मांस को बेचते है। यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है तथा उनके पास से गोमान्स बरामद हो सकता है।

मुखबीर की इस सूचना पर विस्वास करके हम पुुलिस वाले मय मुखबीर के गैस गोदाम से थोड़ा पहले पहुंचे देखे की नहर के किनारे तालाब के पास चार व्यक्ति खड़े है उनके हाथ बोरी लिये खड़े दिखायी दिये, मुखबीर ने उनकी तरफ इशारा किया तथा वापस चला गया पास जाकर उन व्यक्तियों को रोका व टोका गया तो अचानक हम पुलिस वालों देखकर अपने अपने हाथों में लिये बोरिया को फेंक कर भागे एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया.

तीन व्यक्ति भाग गये जिनका पीछा गया परन्तु पकड़े नहीं जा सके ,पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम फिरोज पुत्र गरीव मुल्लाह उम्र करीब 34 वर्ष निवासी गोलपुर थाना जलालपुर बताया जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास दाहिने हाथ में लिये एख बोरी बरामद हुयी बोरी के मुह को खोलकर देखा व दिखाया गया तो उसमें तीन पन्नीयों में करीब 15 किलो मांस बरामद हुआ तथा पास में तीन अलग-2 बोरियां मिली जिनके मुह को खोलकर देखा गया तो काली पन्नियों में प्रत्येक बोरी में रखा 10-10 किलो मांस बरामद हुआ.

पकड़े गये व्यक्ति से तीनों भागे व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि पहले व्यक्ति का नाम हमीद पुत्र गरीमुल्लाह निवासी गोलपुर थाना जलालपुर ,दूसरे व्यक्ति का नाम आबिद पुत्र पुन्नन निवासी किछौछा थाना बसखारी बताया तिसरे व्यक्ति का नाम सोनू पुत्र भोला उर्फ आमीन निवासी किछौछा थाना बसखारी बताया कड़ाई से पुछने पर बताया कि साहब हम चारों मिलकर खेतों में गाय काटकर अपने-अपने हिस्से का मान्स बेचकर जीवन यापन करते है। आज जो मेरे पास तथा उन लोगों के पास मान्स बरामद हुआ है पुलिस ने चारो अभियुक्तों के विरुद्ध गौ हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!