Ayodhya

मुखविर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यकि को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

टांडा(अम्बेडकरनगर) मुखविर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यकि को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मोटर साइकिल भी बरामद किया है
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी टाण्डा सन्तोष कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में उ0नि0) जय करन सिंह मय हमराही का अजय यादव, का. रितेश चौरशिया के देखभाल क्षेत्र मे धुरहिया तिराहे पर मौजूद था कि जरिये मुखवीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर साइकिल से से कश्मिरिया चौराहे से होकर पुराने एनटीपीसी रोड से एनटीपीसी की तरफ जा रहा है जो अपने पास एक अदद देशी नाजायज तमंचा रखे हुए है मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराहियान व मुखवीर को साथ लेकर कश्मिरिया चौराहे की तरफ चल दिये कि रेलवे क्रासिंग मोजनपुर के पास पहुंचे ही थे कि मुखबीर खास ने इसारा करके बताया कि वह वही व्यक्ति है हिकमत!अमली लगाकर उसे पुलिस हिरासत में लिया गया।

प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े व्यक्ति पहिचान साजिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला छज्जापुर के यूप मे हुई उसका न्यायालय चालान कर दिया गया । उसके पास से एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर की,एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बयामद किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!