Agra

ट्रेन में यात्रा कर रही मासूम की मृत्यु

टूंडला: दरभंगा से दिल्ली माता पिता के साथ जा रही छह माह की मासूम की अचानक तबियत खराब होने के बाद मृत्यु हो गई। छह माह वैष्णवी अपने पिता ओमप्रकाश पांडेय के साथ दरभंगा से दिल्ली जा रही थी। कानपुर टूंडला के बीच में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। टूंडला पर उसे जांच के लिए उतारा गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने परिजनों को बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव सौंप दिया।
———
टूंडला। ट्रेन की चपेट में आकर एक करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई। बरहन रेलवे स्टेशन के खंबा नंबर 1262 पर एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची टूंडला जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक आसमान रंग की शर्ट, हाफ गुलाबी रंग का स्वेटर और नीली जींस पहने हुए है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!