बीडीसी ने नालियों व हैडपंपों की मरम्मत को बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बीडीसी ने नालियों व हैडपंपों की मरम्मत को बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। गांव में टूटी पड़ी नालियों के चलते आये दिन चोक होने के कारण पानी के जलभराव की समस्या बनी हुई है।जिसकी मरम्मत कराए जाने सहित खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराये जाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
विकास खण्ड पूरनपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरायनपुर ता0 घुंघचाई में 5 साल पहले लाखों रुपए की लागत से नालियों का निर्माण कराया गया था। अब यह नालियां जगह-जगह पूरी तरह से टूट गई हैं। गांव नरायनपुर ता0 घुंघचाई के पूर्व प्रधान जमुना प्रसाद के घर से लेकर मेन पकड़िया तक टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत कराने की आवश्यकता है। इसके अलावा पंचायत के ही गांव जनकापुर में भी नालियां टूटी होने से जलभराव की समस्या बनी रहती है। गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। इसके अलावा गांव में पकड़िया के पास लगा हैडपंप के अलावा श्मशान घाट पर लगे हैडपंप कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं। इससे काफी राहगीरों को शुद्ध पेयजल हेतु परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गुरुबार को क्षेत्र पंचायत सदस्य सीपी सक्सेना ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में टूटी पड़ी नालियां व खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इस पर खंड विकास अधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण कराने का अश्वाशन दिया।खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि टूटी पड़ी नालियों की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य की ओर से मिली है। इसको संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही टूटी पड़ी नालियों व खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाएगी।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त