Ayodhya
नाबालिग लडकी का अपहरण करने का मामला, नाना ने बसखारी थाने में दी तहरीर

टांडा(अम्बेडकरनगर)नाबालिग लडकी का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है नाबालिग लडकी के नाना ने बसखारी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के निवासी एक व्यक्ति ने थाना बसखारी मे तहरीर देकर बताया कि मेरी नातिनी को समय लगभग 10 बजे बसखारी मेरे घर से हीरालाल जायसवाल इण्टर कालेज किछौछा पढ़ने के लिए निकली जो अब तक घर नहीं आयी । तमाम छानबीन करने पर ये पता चला कि रोहित निषाद S/O राम आसरे निषाद शेखपुर पोस्ट किछौछा तहसील टाण्डा थाना बसखारी जिला अ०नगर के द्वारा मेरी नतिनी का अपहरण कर लिया गया जिसमें रोहित के पिता रामआसरे व भाई सब शामिल है । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।