विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । राकेश कुमार पुत्र रामगनेश निवासी ग्राम हँसवर ने थाना-हँसवर में तहरीर देकर बताया कि लगभग छः सात माह पूर्व प्रार्थी की मुलाकात विपक्षी शब्बीर वरकवुल्लाह इदरसी पुत्र वरकवुल्लाह इदरसी निवासी पदमा नगर झोपडपट्टी, बैगनवाडी रझविया मस्जिद समारे गोवड़ी मुम्बई महाराष्ट्र-400043 व ग्राम पटवरिया पोस्ट-सगरा थाना रुधौली जिला बस्ती की मुलाकात हँसवर वाजार में हुई।
प्रार्थी को विपक्षी द्वारा 40000/- माह वेतन के हिसाब से विदेश भेजने का आश्वाशन दिया। प्रार्थी अपना एवं अपने अन्य ग्यारह दोस्तो का पासपोर्ट एव 70000/ व्यक्ति के हिसाब से हमे दो प्रार्थीगण र – राजकुमार पुत्र सन्तलाला हंसवर, राजकरन पुत्र रामबदल, अमरजीत पुत्र राममिलन, सचिन पुत्र ओमप्रकाश, निग्राम हंसवर, बृजेश कुमार पुत्र जोखूराम, अभिषेक पुत्र राजेश निवासी ग्राम मुवही भंजनपुर थाना जहाँगीरगंज, महेन्द्र कुमार पु० रामवचन निवासी ग्राम चहोड़ा शाहपुर थाना आलापुर, रिंकू पुत्र त्रिभुवन निवासी शिवतारा-थाना आलापुर प्रार्थीगण विपक्षी के वहकावे में आ गया और अपना 2 पासपोर्ट व नगदी 50000/-, 60000/-, 70000/- करके सभी लोगो ने विपक्षी को दे दिया तो विपक्षी अपने ग्रुप के आदमी के साथ सितम्बर माह सन 2022 में पार्थीगणो को चण्डीगढ मेडिकल करवाने व एग्रीमेन्ट करवाने हेतु ले गया.
जहाँ 22.09.022 को कुछ लोगो का मेडिकल व एग्रीमेन्ट चण्डीगढ़ में करवाया। तथा 10 दिन के भीतर सभी लोगो को विदेश मलेशिया का वीजा व टिकट देकर अति शीघ्र भेजने की वात कही लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई सूचना नही आई पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है