Baliya
पत्रकार को हुआ मातृ शोक

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
-
पत्रकार को हुआ मातृ शोक
बलिया -शिवपुर दीयर पांडे डेरा निवासी सूबेदार अजय कुमार पांडे पत्रकार विजय कुमार पांडे की माता जी कलावती पांडे (75) का निधन रविवार की देर रात हो गया।
बतादें की पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ कलावती पांडे का इलाज वाराणसी शुभम हॉस्पिटल में चल रहा था अचानक रविवार की देर रात्रि उनका निधन हो गया घटना की सूचना जैसे ही क्षेत्र को मिली जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों का लंबी फेहरिस्त पांडे के आवास पर लग गया।वहीं शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों में उपजा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ओझा ,मनोज शुक्ला, दिलीप पांडे, गुड्डू पांडे, दीनानाथ पांडे, अरुण चौबे ,अटल बिहारी पांडे, लल्लन यादव, शंभू तिवारी सहित आदि लोगों का तांता लगा रहा।