प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे के अंदर लटका मिला शव

फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाले एक युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रस्सी के सहारे पर्दा लटकाने वाली रोड पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मूल रूप से राजा का बाग मैनपुरी निवासी विपिन शाक्या (26) विगत छह माह से टूंडला नगर के कृष्णा कालोनी में किराए पर रह रहा था। वह नगर में ही एक्सिस बैंक में नौकरी करता था। गुरुवार देर शाम आठ बजे उसका शव कमरे में पर्दा डालने वाली रोड पर रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला।
मकान स्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौके पर मृतक के भाई अनुक और अरुण कुमार पहुंच गए। युवक द्वारा आत्महत्या करने के पीछे के कारणों को जानने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि मृतक कुछ वर्ष पहले ही हुई थी और पत्नी मैनपुरी ससुराल में रहती है।
जिस कमरे में युवक ने फंदा कसा, उसमें एक युवक और किराए पर रहता है, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की है अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मृतक अपने पीछे एक डेढ़ साल की बेटी को छोड़ गया है।