Agra

गुरु तेग बहादुर महाराज के प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर निकाली जा रही शोभायात्रा का टूंडला नगर में हुआ जोशीला स्वागत

टूंडला। कुरुक्षेत्र हरियाणा से पटना साहिब के लिए निकाली जा रही संकीर्तन यात्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा में शामिल सिख समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा की गई। गुरु तेग बहादुर महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर विशाल शोभायात्रा गुरुद्वारा श्री खड़ग खंडा साहेब खरिंडवा कुरुक्षेत्र हरियाणा से शुरू की गई है, जिसका समापन हरमंदिर जी पटना साहिब व धुबरी साहिब आसाम पर पहुंचकर होगा।

नगर में प्रवेश करने के साथ ही सुभाष चौराहा पर सजाये गए मंच के माध्यम से यात्रा में शामिल लोगों ने नगर वासियों का हार्दिक अभिनंदन किया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान मनप्रीत सिंह कीर ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने बिना किसी निस्वार्थ के इस देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया।

उनकी शहादत को यह पूरा देश कभी भुला नहीं सकता है। नगर में यात्रा 2 घंटे से भी अधिक समय तक रही और इस दौरान सिख समाज के अलावा नगर वासियों ने भी इस यात्रा का जोशीला स्वागत किया। मौजूद रहे महासचिव मनमोहन सिंह काके प्रधान मनप्रीत सिंह कीर बलवीर सिंह पम्मी सरनजीत सिंह हरपाल सिंह करन दीप सिंह गुरमीत सिंह इंद्रपाल सिंह हैप्पी कमल पंजवानी आदि लोग उपस्थित रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!