पांच दिवसीय श्री राम विवाह का मंचन कार्यक्रम 24 नवम्बर से हुआ प्रारम्भ

टांडा ( अम्बेडकरनगर)। श्री राम विवाह सेवा समिति मुबारकपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री राम विवाह का मंचन कार्यक्रम 24,11, 2022 दिन बृहस्पतिवार से प्रारंभ हुआ।श्री राम विवाह सेवा समिति से कई दशकों से जुड़े कुछ वरिष्ठ कलाकारो और पदाधिकारियों का निधन हो गया।
इसलिए सर्वप्रथम समिति के परंपरा का निर्वहन करते हुए वर्तमान अध्यक्ष श्री गौतम उपाध्याय जी के द्वारा पुन्य आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट शोक रखा गया। इसके बाद प्रथम दिवस की लीला का मंचन नारद मोह से प्रारंभ हुआ।
जिसमें स्थानीय कुशल कलाकारों द्वारा नारद को विश्वमोहिनी से मोह हो जाना, माया मोह में फंसकर हरि विष्णु को श्राप देना, मोहभंग होने पर श्री विष्णु जी से क्षमा मांगना,और पश्चाताप करना। बहुत ही आकर्षक ढंग प्रस्तुत किया गया।
जिसमें नारद का कुशल अभिनय अजय सोनी ने किया, महाराजा सील निधि, विशाल मद्धेशिया ब्रह्मा, अतुल मद्धेशिया, इंद्र ,मोहित अग्रवाल, विष्णु जी का कुशल अभिनय राजेश सोनी, शंकर जी का, जितेंद्र सोनी, दुर्गेश पाठक, संजय मोदनवाल,राजेश साहू ने किया। समिति के महामंत्री-अनूप यादव, ने बताया कि राम विवाह मंचन की कार्य कुशलता के लिए, संरक्षक- प्रमोद साहू, राजकुमार अग्रहरि, प्रबंधक- कमल गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, स्टेज मंत्री अभिषेक मोदनवाल, शिवनारायण जयसवाल पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।