Ayodhya

याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष महा भीषण होगा-भरत गुप्ता (भरत भाई)

अम्बेडकर नगर। निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है सभी पार्टी के भावी प्रत्याशियों में खड़मंडल बचा हुआ है।हर तरफ खींचातानी नजर आ रही है। भाजपा से लेकर समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपना अलग-अलग ढोल पीटते हुए नजर आ रहे हैं और जनता पूरी तरह से भ्रमित है कि आखिरकार किसे सही प्रत्याशी माने और किस पर अपना समर्थन दें।

राजनीतिक हलचल का माहौल गर्म है।सुबह की गरमागरम चाय से राजनीतिक चर्चा शुरू होकर बिस्तर पर जाने तक बस हर प्रत्याशी जोड घटाव के गणित में लगा हुआ है। फिलहाल चुनाव को लेकर तैयार किया गया खाका, रणनीति, कूटनीति और जोड घटाव की गणित इस समय फेल नजर आ रहा है। जब से जनता ने अपना आवाज बुलंद किया है।

राजनीति के युद्ध के मैदान में एक से पहलवान अपनी जोर आजमाइश के लिए नजर आ रहे हैं। स्थितियां इस कदर हो गई हैं कि मात्र एक चेहरे के आ जाने से विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों के फार्मूले और सारे आंकड़े नजर आ रहे हैं।

जिन्हें अपने भ्रष्टाचार अवैध कमाई और गुंडी के दम पर चुनाव को अपनी मुट्ठी में करने की कूवत रखते हुए इस कुर्सी पर अपना काला साम्राज्य जमाना चाह रहे हैं ऐसे भावी प्रत्याशी अब सेंधमारी में भी पूरी तरह से लग चुके हैं और अपने सामने डमी कैंडिडेट लाना चाहता है इसलिए दूसरी पार्टी में भी अपनी जोर आजमाइश लगा रहे हैं जिससे उनके सामने डमी कैंडिडेट हो।

किंतु जैसे ही प्रत्याशियों के बीच चुनौती देते हुए जनता के चहेते उम्मीदवार के रूप में भरत गुप्ता चुनावी मैदान में सामने आते ही सभी अरमानों पर पानी फिर जा रहा है। बात करें आगामी नगरी चुनाव को लेकर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में चेयरमैन पद चुनाव के लिए भावी प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गई है वहीं सभासद प्रत्याशियों का सैलाब नजर आ रहा है जिसे राजनीति क-ख-ग-घ भी नहीं पता है वह भी चुनावी मैदान में दावे करता नजर आ रहा है।

किछौछा का राजनीतिक इतिहास बदलने के लिए किछौछा की जनता ने मन बना लिया है कि बीते वर्षों में की गई गलतियों को सुधारने चाहती है इस अवसर को चूकना नहीं चाहती,जनता चाहती है एक साफ और स्वच्छ छवि एवं निष्पक्ष प्रत्याशी जिसका अतीत भी जनता की भलाई में ही रहा हो निस्वार्थ की भावना से जनता की आवाज बनकर फ्रंट लाइन पर अपराधी और भ्रष्टाचारियों से लड़ने का काम किया हो.

सत्ता रही हो या न रही हो हमेशा डटकर सामना किया हो और आगे कई गुना ऊर्जा के साथ जनता के लिए 24 घंटे खडा रहने वाला हो,ऐसे ही प्रत्याशी की चाहत जनता के दिलों में राज कर रही है जी हां हम बात कर रहे हैं कर्मठशील,जुझारू, इमानदार और निष्पक्ष धवि वाले जनता की पहली पसंद और चाहत वाले भावी प्रत्याशी भरत गुप्ता (भरत भाई) की जिन्हे जनता ने अपनी बुलंद आवाज से इस चुनावी रण में उतारने का आह्वान किया है।

नगर में बीजेपी के भावी प्रत्याशी के रूप में भरत गुप्ता को जनता ने अपने समर्थन देते हुए चुनावी मैदान में उतर चुकी है । जनता के बीच आवाज गूंज रही है अब पार्टी को तय करना है कि चुनाव की दशा-दिशा को कैसे बदलना, चुनाव को जीतना है या फिर किसी ऐसे उम्मीदवार पर दांव लगाकर चुनाव का पलीता लगाना है।

क्योंकि किछौछा के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार है जब जनता को एक ऐसा चेहरा मिला है जो निस्वार्थ की भावना से जनता के हित में खुली चुनौती के साथ संघर्ष कर सकता है और सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और न्याय दिलाने के लिए खुद को न्यौछावर कर देगा क्योंकि भावी प्रत्याशी भरत गुप्ता का जीवन इतिहास ही ऐसे निस्वार्थ भाव से जनता के हित में कार्य करने की कहानियों से भरा हुआ है जो हमेशा पीड़ित,शोषित और गरीबों के लिए मसीहा बनकर खड़े हुए हैं।

आज जनता उन्हें किछौछा नगर की ताज पहनाने के लिए बेताब है और किछौछा के बदलते हुए समीकरण को देख रही है और जनता इस अरमान और उम्मीद को अपने दिनों में सजाकर रखी है कि किछौछा नगर की अब तक्दीर और तस्वीर दोनों बदलेगी, भ्रष्टाचारीयों और अपराधियों की कोई जगह नहीं होगी.

एक पक्षीय काम करने वाले ऐसे चेहरे को चुनाव में उल्टा तमाचा मारेगी और एहसास दिलाएगी कि जनता ही जनार्दन होती है जिन लोगों ने जनता को सताया है उपेक्षा का शिकार बनाया है गरीब,मजलूम और असहायों के साथ जो जुल्म- सितम होता रहा है, गद्दारी होती आ रही है ऐसे लोगों को यही जनता चुनाव में खुला चैलेंज देते हुए जोरदार झटका देने की ठान ली है जो किछौछा नगर के लिए इतिहास होगा।

चुनाव के मैदान में आने को लेकर जब भरत गुप्ता(भरत भाई) से बात की गई तो उन्होंने कहा जनता के फैसले हम सम्मान करते हैं और जनता सर्वोपरि होती है क्योंकि जनता जनार्दन होती है अगर जनता ने मुझ पर भरोसा और विश्वास जताया है तो अपने खून की एक-एक कतरे को को जनता की लिए बहा दूंगा और किछौछा की जनता के साथ बीते बरसों से हो रहे अत्याचार, अन्याय का आखिरी अध्याय का आखिरी पन्ना, की आखिरी लाइन और आखिरी शब्द होगा।

यह चुनाव नया इतिहास किछौछा नगर पंचायत की लिखी जाएगी और हम जनता के बहुत ही आभारी और शुक्रगुजार हैं। जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा और विश्वास जताया है। षड्यंत्रकारियों, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की अब खैर नहीं होगी सीधा टक्कर और खुला चैलेंज होगा। खुली चुनौती के साथ मैदान में जनता के समर्थन से उतरा हूं इसलिए मेरा खुला संदेश है कि

” याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष महा भीषण होगा।”

और अंत में कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा क्योंकि पार्टी के नीति,नियम और आदेश का पालन करना ही हमारा कर्तव्य है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!