Ayodhya

बसखारी पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

टांडा(अम्बेडकरनगर)। बसखारी थाना क्षेत्र के झखरवारा मोड़ से बसखारी पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आर्मस् एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

बसखारी थाना क्षेत्र के लहटोरवा चौकी इंचार्ज मोहम्मद नासिर, कांस्टेबल सुरेश पांडेय के साथ बीते रात्रि को कौड़ाही बाजार से कसदहां की तरफ आ रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झखवारा मोड़ पर घेराबंदी की तो मोड़ पर खड़ा एक युवक पुलिस को देख कर संदिग्ध रूप से भागने लगा।

पुलिस ने तत्काल भाग रहे संदिग्ध युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सूरज पुत्र भोनू निवासी होरिलपुर बेवाना बताया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस पाया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!