Ayodhya

खुशनुमा अंदाज में शिक्षकों ने मनाया बीईओ कमल प्रकाश सिंह का जन्मदिन …देखें Video

👉जन्मदिन के अवसर पर बीईओ केपी सिंह ने किया वृक्षारोपण
👉शिक्षकों ने ज्ञापित किया जन्मदिन की बधाई
👉शिक्षकों ने जन्मदिन को बनाया यादगार का पल

अंबेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर में तैनात खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) कमल प्रकाश सिंह के जन्मदिन को बहुत ही खुशनुमा अंदाज में मनाते हुए यादगार का पल बनाया। जीवन में कुछ ऐसे ही पल आते हैं जहां सामंजस और प्रेम की पराकाष्ठा का आभास होता है और अवसर आने पर झलक भी पड़ता है। ऐसा ही नजारा बीईओ केपी सिंह के जन्मदिन पर देखने को मिला।

शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने सम्मानित बीईओ केपी सिंह के जन्मदिन को बहुत ही खुशनुमा अंदाज में मनाते हुए यादगार का पल बना दिया। बीईओ द्वारा केक काटते ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जन्मदिन की शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।

बीईओ ने जन्मदिन के अवसर पर बीआरसी परिसर में किया वृक्षारोपण। शिक्षकों द्वारा माला पहनाकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ उपहार भी भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों द्वारा शुभकामना देने के लिए काफी उत्साह और ललक दिखाई दिया। के उपरांत बीईओ ने शिक्षकों में अपने प्रति उत्साह और प्रेम को देख भावुक हो उठे और फिर सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

इस दौरान एआरपी मित्रसेन वर्मा,उमेश यादव,दिनेश वर्मा,ध्रुवसेन यादव, मोoकासिम शिक्षकगण, मोoअलकमा, अमितेश कुमार,विकास, सत्यनारायण, अजय कुमार, निशात अहमद,नीतू यादव,रीना चौधरी, उषा,आरती,सोनम,रिचा, अर्चना सिंह,निशा,काजोल, शबनम,जेबा,रेखा,सोनम,गीता खुशबू,सूर्य प्रकाश, राकेश कुमार वर्मा,अशोक कुमार,विपिन कुमार, सर्वेश कुमार गुप्ता,इंद्रजीत,देव ऋषि मिश्र,अनु वर्मा के अलावा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!