Ayodhya

सरयू नदी ने मचाई जबरदस्त तबाही, खतरे के निशान से डेढ मीटर ऊपर पहुँची, अधिकारियों के फोन बन्द…. देखें Video

टांडा ( अंबेडकरनगर)। सरयू नदी ने जबरदस्त तबाही मचा दी है सरयू नदी खतरे के निशान से डेढ मीटर ऊपर बह रही है। जिससे बाढ का पानी टांडा नगर में घुस गया है प्रशासनिक अधिकारी अभी तक दिखाई नही दिये है जिससे नगरवासी बेहद परेशान है प्रशासनिक अधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया है या फिर नाट रिचबल पर सेटिंग कर दिया है ।

सरयू नदी जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से डेढ मीटर ऊपर बह रही है बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले गांव मांझा क्षेत्र मे पिछले 24 घंटे उल्टहवा मांझा , महरीपुर और अवसानपुर गांव में स्थिति खराब हो गयी है माझा क्षेत्र की फसले बाढ में समा गयी है ।

नगर मोहल्ला के मीरानपुरा रौजा में आबादी में पानी आने से स्थिति भयावह हो गयी है यहां आबादी को पार करता हुआ बाढ का पानी सड़क पर आ गया है इस मोहल्ले के 40 से ज्यादा जानवरो को मोहल्ले वासी निकट के हरिकिशोर के आवास के सामने त्रिपाल लगाकर शरण दिये हुए है ।

कालोनी के निवासी भाजपा नेता,राजेश सिंह ने प्रशासनिक उपेक्षा आरोप लगाते हुए कहाकि न तो एसडीएम और न तहसीलदार ही मोहल्ले में दिखाई दिये जबकि यह मोहल्ला एसडीएम के आवास के ठीक पीछे है । इसके बाद भी को अधिकारी झांकने तक नही आया ।

वही नगर के हनुमानगढी घाट की सभी सीढियां पानी में डूब गयी है ऊंचाई पर होने बाद भी पानी हनुमानगढी मंदिर के दरवाजे तक पहुंच गया है अलीगंज मोहल्ले में नगर पालिका का नाला जो कि सरयू नदी में मिला हुआ था वहां उल्टा पानी शहर की ओर बहने लगा है ।

जिससे नाला में ऊपर तक पानी से आ गया है जुड़वा कस्बा मुबारकपुर में काली घाट,मेहनिया , मीरापुरा रौजा, घसयारी टोला, गोड़ियाना ,नेहरूनगर , पंच शिव मंदिर थिरुआपुल राजघाट स्थित शिव व गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है । पशुओ के चारे की समस्या है । हालात बद से बदत्तर है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!