Ayodhya
बिजली विभाग टीम पर बिना महिला पुलिस के जबरन घर में घुसकर चेकिंग व हाथापाई का आरोप

-
बिजली विभाग टीम पर बिना महिला पुलिस के जबरन घर में घुसकर चेकिंग व हाथापाई का आरोप
टांडा(अम्बेडकरनगर)। टाण्डा कोतवाली क्षेंत्र अन्तर्गत चिंतौरा कला निवासी हाजी अल्ला भेज ने बिजली विभाग टीम पर बिना महिला पुलिस के जबरन घर में घुसकर चेकिंग व हाथापाई का आरोप लगाया है, आरोप है की मीटर घर के बाहर लगा है, फिर भी बिजलेंस पुलिस के साथ विद्युत विभाग टीम जबरन घर में घुस गयी और चेकिंग करने लगी।
घर में मेहमान आए थे और लड़की की बिदाई होनी थी जिसको लेकर नाराज चिंतौरा वासियों एव महिलाओं ने इक्ट्ठा होकर देर शाम कोतवाली पहुंचकर विद्युत विभाग टीम के खिलाफ प्रदर्शन किया और बिजली विभाग की टीम पर एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने दर्ज नही किया।
वही बिजली विभाग द्वारा तहरीर देने के बाद गम्भीर धाराओ में 7 लोगो रोशन,अल्लाभेज, आत्मा खातून,मोहम्मद वशी आदि के विरुद्ध टांडा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।