Ayodhya

पंख संस्था के सदस्यों ने वृद्धों को फल एवम अल्पाहार दे कर लिया आशीर्वाद

  • पंख संस्था के सदस्यों ने वृद्धों को फल एवम अल्पाहार दे कर लिया आशीर्वाद

टाडा अम्बेडकरनगर)। आज वृद्धा आश्रम दहीरपुर टांडा में उम्र दराज वृद्धों के साथ हो रहे अत्याचार भेदभाव, उपेक्षा और अन्याय पर रोक लगाने के एवम वृद्धजनों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध और बुजुर्गों के प्रति उधार होने के लिए लोगो को जागरूक किया गया और उनकी देखभाल और उनको अपनी जिम्मेदारी भी समझें लोगों को संकल्प दिलाया गया।

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ” की अध्यक्षता में एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अंशु शुक्ला , जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राकेश रमन जी और अंशु बग्गा पंख “ उड़ान एक उम्मीद की ” की सादर उपस्तिथि में वृद्धजन दिवस वृद्धा आश्रम अकबरपुर में मनाया गया ।

जिलाधिकारी के कर कमलों से वृद्ध जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं जिला विधिक अधिकारी एवम समाज कल्याण अधिकारी ने भी वृद्ध जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पंख संस्था के सदस्यों ने वृद्धों को फल एवम अल्पाहार दिया दे कर आशीर्वाद लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!