जंगले की ग्रील काटकर घर के अंदर रखे लाखो सामान और जेवरात हुआ चोरी

टांडा(अम्बेडकरनगर)चोरों द्वारा घर के पीछे के जंगले के ग्रील को काटकर घर के अंदर रखे लाखो रूपये के सामान और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. नरायन पुत्र स्व0 यदुनाथ यादव निवासी ग्राम व पोस्ट बरंगापुर करमपुर बरसावा थाना इब्राहिमपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके घर में विगत 20/21 -09.2022 की रात्रि में घर के पीछे से जगले की ग्रील को काट कर घर के अन्दर रखा सारा जेवर चोर चोरी कर ले गये.
प्रार्थी का काफी नुकसान हुआ है उसी रात में दो बजे जानकारी होने पर तत्काल सेवागंज पुलिस को सूचना दिया गया व सुबह थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिस घटना की रिपोर्ट आज तक दर्ज नही किया गया प्रार्थी के थाने जाने पर टरका दिया जाता है जिससे प्रार्थी व प्रार्थी का पूरा परिवार दहशत में रहते है। अतः श्रीमान् जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर उचित न्याय दिलाये जाने की कृपा की जावे जिससे पीडित परिवार में सुरक्षा की भवना पैदा हो सके।