दबंगों से त्रस्त पीड़ित अधिवक्ता ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

टांडा(अम्बेडकरनगर)। दबंग द्वारा आये दिन वरिष्ठ अधिवक्ता से गाली गलौज करने तथा तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी देने से अधिवक्ता डरा और सहमा हुआ है पीड़ित अधिवक्ता ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
मोहम्मद शाहिद एडवोकेट निवासी मोहल्ला-छज्जापुर (दक्षिण) टाण्डा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। प्राथी के बगल के ही निसार अहमद पुत्र स्व. लाल मोहम्मद व उसका पुत्र नदीम अहमद पुत्र निसार अहमद प्राथी व उसके परिवार को आये दिन गाली गलौज व जान से मार डालने की जमकी देते रहते हैं।
किन्तु प्रार्थी ने कभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया कल दिनांक 9/9/2022 को हयातगंज टाण्डा निवासी मो० आमिल उर्फ मुन्ना के मोबाइल पर निसार अहमद व उसके पुत्र मो० नदीम ने पुन: मेरे परिवार को मार डालने की धमकी दी तथा कहा कि वकील साहब व उनके पुत्र पर तेजाब फेक दूंगा।
प्रार्थी का पुत्र 12 वर्ष का है तथा आदर्श एकेडमी फट्टूपट्टी के कक्षा ५ का छात्र है। विपक्षी के इस कृत्य से प्रार्थी बेहद भयभीत है। प्राथी का पुत्र स्कूल जाने से भी डर रहा है। प्राथी व उसके परिवार के साथ कभी भी कोई अन्होनी घटना घट सकती है।पीड़ित अधिवक्ता से दबंग के विरुद्ध शख्त कार्रवाई करने तथा जानमाल व सुरक्षा की गुहार लगाई है