Baliya

अधिकार सेना की जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक समपन्न

हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया

(बलिया) अधिकार सेना की जिले की पहली कार्यकारिणी की बैठक आदर्श वाटिका रामदहिनपुरम मे अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह की अध्यक्षता मे समपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन बलिया विधानसभा प्रभारी सनक पाडेय ने किया तथा पदाधिकारीयो और आगंतुकों का स्वागत जिला अध्यक्ष अवधेश ठाकुर ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय सयोजक अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में बिहार प्रदेश कार्यकारिणी तथा उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो गया जिस रफ्तार से हम बढ रहे है वह वाकई अमिताभ ठाकुर जी के व्यक्तित्व और शानदार ईमानदार छवि का करिश्मा है।

जिला अध्यक्ष. अवधेश ठाकुर ने कहा कि बैठक मे जिस तरह अधिकार सेना युवा मोर्चा सहभागिता कर रहा है यह अधिकार सेना के प्रगति मे मील का पत्थर साबित होगा ।बैठक मे मुख्य रूप से अधिकार सेना युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रितेश पाडेय नीरज पाडेय डा

महबूब आलम अमित गुप्ता प्रशांत सिंह दिनेश गिरी अजय गुप्ता शिशु राय सिंहासन चौहान सुनील सिंह त्रिवेणी सिंह चन्द्रशेखर तिवारी श्रवण यादव कमलेश चौरसिया शम्भू राय कपिलमुनि सिंह सत्येंद्र राय गौरव शेखर राय परशुराम मिश्रा लाल जी वर्मा अखिलेश तिवारी श्री राम राम विक्की मास्टर दीपू मास्टर चेगंन जी हरि सिंह दिनेश सिंह उमाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!