Ayodhya

पति के पेंशन लेने की जिद में पत्नी ने कुल्हाड़ी से गला काटकर कर दी निर्मम हत्या

टांडा(अम्बेडकरनगर). इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के कटरिया में सेवानिवृत्त पति के पेंशन लेने की जिद में पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी, और खुद विषैला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की। मामले में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया, तथा पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव कटारिया निवासी राम पदारथ वर्मा पुत्र स्वर्गीय विश्राम वर्मा उम्र 78 वर्ष जो पेशे अध्यापक थे वे वर्ष 2000 में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर से सेवानिवृत्त हो गए थे तत्पश्चात शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी शान्ति देवी सहित पेंशन निकालने बैंक गए थे और पत्नी पेंशन मांग की जिद पर अड़ी रही। परंतु मृतक संपूर्ण पेंशन देने से मना करते हुए जरूरत भर पैसे देने की बात कही।

जिस कारण पत्नी ने शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे खाना खाकर सो रहे अपने पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और खुद जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर भेज दिया तथा पत्नी को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मामले में इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!