Baliya

उभांव थाना पुलिस ने तीन अभियुक्त चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 बैटरी बरामद

हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया

बेल्थरा रोड (बलिया) अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बैरिया के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों को चोरी की हुई 2 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमती आशा पत्नी विजय शंकर राम मय हमराह खुद के पति विजयशंकर राम ग्राम पिपरौली बड़ागांव थाना उभांव बलिया की लिखित तहरीर पर बुधवार को अज्ञात चोर द्वारा घऱ के बाहर खड़े ई रिक्सा की Exide बैटरी को चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना उभांव पर अभियोग पंजीकृत कर जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक उभाव को निर्देशित किया गया था

जिसके क्रम में आज शनिवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर मु0अं0सं 199/22 से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को ग्राम पिपरौली बड़ागांव के पूरब तरफ बने श्रीकृष्ण भगवान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर 2 ई-रिक्शा बैटरी बरामद किया गया। नियमानुसार थाना उभांव पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 राजेश कुमार,सिंह का0 अमित पटेल का0 राजेश कुमार थाना उभांव ने तीनो चोरों को धर दबोचा।उभांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार गए अभिक्त विवेक कुमार पुत्र लोचन राम अर्जुन राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर पप्पू यादव पुत्र स्व0 रधुनाथ यादव यह तीनो अभियुक्त निवासी पिपरौली बड़ागांव थाना उभांव के बताए जा रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!