Baliya

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें

  • चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें।
    जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,बलदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!!

75 वाँ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

आज 15 अगस्त 2022 के अवसर पर विधानसभा गोला के ब्लाक बिजुआ के पड़रिया तुला में प्रबंधक हाज़ी डॉ आर.ऐ.उस्मानी पूर्व विधायक पूर्व मंत्री जी के कर कमलों द्वारा 27 वर्षों से विख्यात विद्यालय के.ए.यू.के.इंटर कालेज़ पड़रिया तुला में आज प्रधानाचार्य श्री रिज़वान उस्मानी की अगुवाई में प्रातः 8 बजे प्रभात रैली निकाली गयी.

जिसमें तिरंगा रथ यात्रा ,झांकी सहित सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारो,देश के वीर शहीदों के प्रति नारों से,गीत सारे जहां से अच्छा से हिंदुस्ता हमारा व वंदे-मातरम के नारों से पूरे ब्लॉक में आज़ादी का अमृत महोत्सव का आग़ाज़ किया गया।

प्रभात रैली के बाद कालेज़ के प्रबंधक मुख्य अतिथि हाज़ी डॉ.आर.ए.उस्मानी पूर्व विधायक पूर्व मंत्री जी ने ध्वजारोहण करके कालेज़ के समस्त स्टाफ़,छात्र/छात्राओं व सैकड़ों अभिभावकों के साथ राष्ट्रगान गाया। उसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कर्तिक कार्यक्रम किए गये। प्रधानाचार्य रिज़वान उस्मानी जी ने कालेज़ के बच्चों,स्टाफ़ व अभिभावको को देश के शहीदों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही यह भी बताया की आज हर घर में शिक्षा अत्यधिक ज़रूरी है.

बिना शिक्षा के आपका भविष्य कभी नही बन सकता,इसलिए आप अपने बच्चों को भले ही एक समय का खाना कम खाएँ लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएँ। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अभिभावकों को प्रधानाचार्य जी द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लखीमपुर से आयी विशिष्ट अतिथि डॉ एस.पी.उस्मानी, एडवोकेट आज़ाद अली,श्रीमती बेबी उस्मानी व यूडीसी के उप-प्राचार्य वसीम ग़ाज़ी जी का माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन होने पर बच्चों व अभिभावकों को मिष्ठान दिया गया। इस मौक़े पर कालेज़ के प्रधानाचार्य श्री रिज़वान उस्मानी,उप-प्रधानाचार्य इमरान उस्मानी,व्यवस्थापक यूनुस अली सिद्दीक़ी,प्रवकता सुरेश राज,प्रवकता ब्रजेश डिछित,प्रवकता अतीश अवस्थी,प्रवक्ता मुकेश शर्मा,प्रवकता परडव सिंह,प्रवकता अजय राज,प्रवक्ता शाह आलम,सहायक अध्यापिका श्रीमती नीशू सिंह,सहायक अध्यापिका श्रीमती स्वाति सिंह,सहायक अध्यापिका

विभा भारती,सहायक अध्यापिका नीलम,सहायक अध्यापिका अर्चना शर्मा,सहायक अध्यापिका रिंकी यादव,लिपिक राजेंद्र प्रसाद राज,लिपिक गया प्रशाद भारती,ज़ुबैर अहमद,दिलीप कुमार,विजय पाल,मनोज कुमार,जगतराम,महादेव,मीना श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कालेज़ के प्रवक्ता श्री बिजेंद्र कुमार राठौर जी ने किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!