Ayodhya

नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने पर पीड़ित की मां की तहरीर पर गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत

टांडा (अंबेडकर नगर) नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने पर पीड़ित की मां की तहरीर पर गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत. दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रार्थिनी श्रीमती गीता देवी पत्नी शिव कुमार निवासी ग्राम मेड़ी सलेमपुर थाना हसवर जनपद अंबेडकरनगर वर्तमान पता ग्राम दुल्लापुर थाना टांडा पोस्ट सुरापुर जनपद अंबेडकर नगर की रहने वाली हूं मायका दुल्लापुर में ही रहती हूं मेरा कोई भाई नहीं है अपने पिता गूदर प्रसाद के यहां परिवार के साथ मायके में ही रहती हूं.

दिनांक 08-08-22 की रात में हम सब लोग खाना खाकर घर में चारपाई पर लेटे थे कि उसी बीच अचानक लगभग 11:00 बजे रात का समय था मेरी लड़की का जो उम्र करीब 12 वर्ष हैं घर से कहीं चली गई बाहर निकल कर आवाज दिया तो नहीं बोली लड़की गायब थी फिर मैं वह मेरे पति शिव कुमार तथा मेरे पिता गूदर प्रसाद गांव में ढूंढना शुरू कर दिया मगर मेरी लड़की नहीं मिली.

तब गांव में शंका के आधार पर लड़का विशाल पुत्र राम सिधारे के घर पर हम लोग गए वहां पता चला कि विशाल भी घर पर नहीं है मेरी लड़की से कभी-कभी विशाल बातचीत करता था गांव दुल्लापुर का रहने वाला विशाल पुत्र राम सिधांरे ही मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है अतः निवेदन है कि रिपोर्ट लिख कर विशाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिया था जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टाण्डा अमित कुमार सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या218/22अंतर्गत धारा 363,366,के तहत दर्ज कर लिया गया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!