10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तारी

-
10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तारी
टांडा(अम्बेडकरनगर) सब इस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सरोज हमराह कृष्ण कुमार सिंह व का० प्रमोद शर्मा के साथ चेकिंग अभियान पर निकले थे इसी बीच मुखबिर खास से संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई तुरंत घेराबंदी किया गया एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराबके साथ अवसानपुर गांव से कुर्मीयाना जाने वाले रास्ते पर कहीं जाने के फिराक में खड़ा था कि वहां पहुंचकर कुर्मियाना पुरवा को जाने वाली रोड की तरफ मुड़े जहां मेन रोड से 50 मीटर की दूरी पर खड़े व्यक्ति की तरफ मुखबिर खास इशारा करके चला गया वह व्यक्ति कुर्मीयाना पुरवा की तरफ मुड़कर जाने लगा। जिसे 10 से 15 कदम जाते-जाते पकड़ लिया ।
जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामपाल S/O करिया निषाद निवासी अवसानपुर डिहाँवा थाना इब्राहिमपुर अंबेडकरनगर उम्र करीब 32 वर्ष बताया ।जामा तलाशी से दाएं हाथ में एक 10 लीटर की पिपिया में कुछ तरल पदार्थ भरा हुआ बरामद हुआ। जिसका ढक्कन खोलकर सूघा व सूघाया गया तो उसमें से कच्ची शराब की बू आ रही है, जिसके बारे में रामपाल उपरोक्त से कच्ची शराब रखने का बैद्य पत्र मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा तथा अपनी गलती की माफी मांगाने लगा इब्राहिमपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जे भेज दिया ।