27 लाख रुपए में बनकर तैयार हुआ था शवदाह गृह, एक माह बाद ही दीवाल गिर कर धराशाई

भीटी अंबेडकर नगर। भीटी ब्लाक के ग्राम सभा दिलावलपुर में 1 वर्ष पहले ग्राम प्रधान नीलम नागर द्वारा शवदाह गृह बनवाया गया था बनने के करीब एक माह बाद ही करीब 100 फुट की दीवाल गिर कर धराशाई हो गई थी जो करीब 6 फुट से ऊपर थी उस समय शासन ने छब्बीस लाख रुपया दिया था और 15वे वित्त से एक लाख रुपया निकाल कर कार्य कराया गया था कुल मिलाकर 27 लाख रुपए में शवदाह गृह बनकर तैयार हुआ था
जिसकी शिकायत पूरन काशी द्वारा उस वक्त जिला अधिकारी से किया था जिसके बाद तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच बैठाई गई लेकिन जांच होती रही भ्रष्टाचार भी होता रहा बाद में मामला समाप्त कर दिया गया ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचार पर कैसे अंकुश लगेगा यह विचार योग्य है उस वक्त भी तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई
तत्कालीन सचिव राम जीत शास्त्री और ग्राम प्रधान नीलम नागर द्वारा बड़ा भ्रष्टाचार करके निकल गए आज भी शवदाह गृह जंगल झाड़ियों में गुम होता दिखाई दे रहा है और 6 फुट की बाउंड्री धराशाई है ।तत्कालीन ग्राम प्रधान बिंदु निषाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है सफाई कर्मी भी नदारद है चार चार फुट की घास उगी हुई है लेकिन वर्तमान प्रधान भी शवदाह गृह पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं भीटी ब्लाक में इसी तरह आए दिन भ्रष्टाचार उजागर होता आ रहा है इस विषय पर जब खंड विकास अधिकारी अंजली भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।