Ayodhya

घर से भगाने के प्रकरण में आया नाटकीय मोड़, सीओ को युवती ने सुनाई अपनी व्यथा…. देखें Video

जलालपुर ,अंबेडकर नगर। सप्ताह भर पूर्व घरवालों की प्रताड़ना से आजिज आकर घर छोड़ फरार हुई युवती के प्रकरण में युवती के परिजनों द्वारा नामजद तहरीर देते हुए एक व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने के बाद, युवती ने सीओ के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी व्यथा का बयान किया है।

क्षेत्राधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निदान किये जाने की बात कही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीया युवती घर वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के चलते घर से फरार हो गई वही घर वालों ने रिश्तेदारी के ही एक युवक को नामजद आरोपी बनाते हुए थाने में तहरीर दी थी।

 

उक्त प्रकरण में नाटकीय मोड़ तब आया जब लड़की ने स्वयं क्षेत्राधिकारी जलालपुर के सम्मुख सोमवार को प्रस्तुत होकर परिजनों द्वारा नामजद किए गए गुड्डू मौर्या पुत्र रंजीत मौर्या, निवासी पारा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ से कोई संबंध न होने की बात कही।

सीओ के सम्मुख दिए गए कुबूल नामें में युवती ने अपने पिता द्वारा झूठे आधार पर थाने में प्रार्थना पत्र देने की बात कही साथ ही बताया कि किसी ने उसे अपहृत नहीं किया और न ही किसी प्रकार का प्रलोभन दिया था।

युवती ने खुद के बालिग होने का हवाला देते हुए घर के लोगों द्वारा निकाल दिए जाने की वजह से घर छोड़ने की बात बताई तथा घर वालों के साथ न रहने और स्वतंत्र रूप से अपनी जिंदगी अपने हिसाब से व्यतीत करने की बात कही है।

उक्त प्रकरण के संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि युवती का बयान लेकर, बयान के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!