Ayodhya

हंसवर थानाक्षेत्र के रजत विद्यालय के निकट युवक की गला रेत कर हत्या

टांडा (अम्बेडकरनगर ) हंसवर थानाक्षेत्र के रजत विद्यालय के निकट युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहं हो सका है। घटना की जानकारी होने पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे । आवश्यक जानकारी एकत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौजवान पुत्र की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थानाक्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर में स्थित यादव का पुरवा निवासी 25 वर्षीय संदीप यादव पुत्र राम सूरत यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी मृतक का शव बुधवार की सुबह हरसम्हार व एकडेंगी गाँव के बॉर्डर पर रजत विद्यालय के चकरोड (बाबू जी की बगिया) पर बरामद हुआ । सूचना पर पहुंची हंसवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। हत्या का मुख्य कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है.

LuLu Mall Controversy : मुस्लिम कर्मचारी वाले विवाद पर लुलु मॉल की सफाई, कहा- हमारे 80 फीसदी स्टाफ हैं हिंदू

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!