Ayodhya

टांडा : सरयू नदी  में गिर रहे आठ बड़े नाले, मंजूरी मिलने के इंतजार में लटका पड़ा है ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण

टाडा (अम्बेडकरनगर). टांडा तहसील से होकर गुजर रही सरयू नदी को जनपद में प्रवाह की लंबाई करीब 70.40 किलोमीटर है।  टाँडा नगरपालिका से होकर गुजरते सरयू नदी  में आठ बड़े नाले गिर रहे है। इनका प्रदूषण रोकने के लिए जल निगम ने काफी पहले प्रयास शुरू कर दिया था। नालों के ट्रीटमेंट के लिए करीब 245 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। यह मंजूरी मिलने के इंतजार में लटका पड़ा है।

आजादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में बनाए गए इन नाली से होकर रसायनिक तथा ठोस कचरा नदी में पहुंच रहा है। पावरलूम और कपड़ा की रंगाई आदि से निकलने वाला रसावन नवे में पहुंचकर पानी में जहर घोल रहा है। सीवर लाइन का प्रदूषण भी रोजाना पवित्र सरयू नदी को दूषित कर रहा है। जल निगम ने इन नाली का उपचार करने के लिए 244.67 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर काफी पहले ही शासन को भेजा था लेकिन परियोजना स्वीकृत नही हो सकी।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद एबाद का केक काटकर उनके समर्थकों ने मनाया जन्मदिन

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!