टाण्डा : लेनदेन के विवाद में फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाने वाले सुरेश की सिर में सरिया मारकर हत्या

-
लेनदेन के विवाद में फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाने वाले की सिर में सरिया मारकर हत्या
टांडा(अम्बेडकरनगर)। लेनदेन के विवाद में फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाने वाले को हमलावर ने लोहे के सरिया से सिर में कई बार किया और फरार हो गया जिससे कुछ देर बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार सुरेश निवासी डिहवा दौलतपुर इल्तिफातगंज में सुल्तान मार्केट के पास फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाता था ।हमलावर से इसका लेनदेन का विवाद था । देर शाम हाथ में लोहे का सरिया लेकर हमलावर पहुंचा और ताबड़तोड़ सुरेश के सिर पर कई वार कर दिए इसके बाद हमलावर वहां से निकल कर भाग गया ।
बाजार में काफी भीड़ थी लोगों ने खदेड़ कर युवक को गली में धर दबोचा भीड़ द्वारा युवक की जमकर पिटाई की गई चौराहे पर तैनात इब्राहिमपुर पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में लिया। मरणासन्न अवस्था में सुरेश को सीएचसी ले जाया गया है। हमलावर अच्छेलाल गौतम इल्तिफातगंज मोहल्ला अम्बेडकरनगर का निवासी है मृतक सुरेश का रिश्तेदार बताया जा रहा है जो उस वक्त नशे में था।