Crime

UP : घायल नागिन, घायल शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए…एक दिन पहले श्वेता सिंह ने का फेसबुक पोस्ट

बांदा। भाजपा जिला पंचायत सदस्य एवं रिटायर्ड डीआइजी की बहू श्वेता सिंह ने मौत से एक दिन पहले ही फेसबुक पर पोस्ट अपने दिल की बात सार्वजनिक की थी। एक दिन पहले मंगलवार की शाम श्वेता ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था – घायल नागिन, घायल शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए। इससे पहले भी श्वेता फेसबुक पर सक्रिय रहती थी। फेसबुक पर हुई इस पोस्ट और उसके मतबल को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने उनका मोबाइल कब्जे में लिया है। शराब कारोबारी पति घटना के बाद से कहीं लापता है। रिश्तेदारों ने पति-पत्नी के बीच में आपसी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की बात कही है।

श्वेता सिंह जिले के जसपुरा क्षेत्र के वार्ड 12 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य थीं। उनके पति दीपक सिंह गौर जसपुरा के मरझा गांव के मूल निवासी है और पिछले करीब 20 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। वह ब्लॉक प्रमुख पद और दो बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ चुके हैं। बीते पंचायत चुनाव में महिला आरक्षित सीट होने पर उन्होंने पत्नी श्वेता सिंह को प्रत्याशी बनाया था और वह जीत गईं थीं। इसके बाद राजनीति में सक्रिय हुईं श्वेता भाजपा में महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बनीं। वह जन शिकायतों पर अफसरों से सीधे बात करती थीं। श्वेता ने समाज शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि उनका पति से किसी बात को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था।

जल संचय जीवन संचय योजना के तहत किया था भूमि पूजन

गांव-गांव तालाब खुदाई का काम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बांदा जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह ने कुछ दिन पहले जसपुरा क्षेत्र में तालाब के लिए भूमि पूजन किया था। इसके बाद खुद फावड़ा चलाकर तालाब खुदाई का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सदस्य श्वेता ने इस दौरान कहा था कि जल संचय से ही जीवन संचय होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत योगी सरकार ने बुंदेलखंड को जल संकट से छुटकारा दिलाने की पहल की है। यह पहल यहां की दशा और दिशा दोनों बदल देगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!