Crime

बाप बेटे के रिश्ते को किया शर्मशार दोस्तों के साथ मिलकर के बाप की कर दी हत्या.

हिंदमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर.

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द राम के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.04.2022 को थाना पटहेरवा, तरयासुजान व विशुनपुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 132/2022 धारा 364, 120बी, 302, 201 भादवि थाना पटहेरवा से संबन्धित अभियुक्तगण अमित पटेल पुत्र शंकर पटेल निवासी खानसामा टोला तमुकहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, प्रदीप यादव पुत्र रमेसर उर्फ रमेश यादव साकिन सुल्तानपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को बघौच मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमित पटेल द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी मुझे अपने चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल करना चाहते थे तथा अपनी सम्पत्ति किसी और को देना चाहते थे और मुझे यह मेरी पत्नी से जबरजस्ती तलाक दिलवा रहे थे इन्हीं बातों को लेकर मेरे मन में गुस्सा था और मैं अपने मित्र प्रदीप यादव को 5 कठ्ठा जमीन देने को कहकर हत्या में सहयोग लिया।

मेरे पिता श्री शंकर पटेल दिनांक 21.04.2022 को मेरे मित्र प्रदीप यादव के घर तलाक का मुकदमा देखने के लिये मुझे लेने आये थे। यहीं से हम दोनों ने हत्या की योजना बनाकर अपने पिता शंकर पटेल को अपनी मोटर साईकिल पर बीच में बैठाकर ले गये तथा मधुरिया पुल के पास कुकुत्था नदी के पास शमसान घाट से आगे सुनसान जगह व जँगल झाड़ी में ले जाकर गमछे से मुँह दबाया तथा सल्फाश को घोलकर पिला दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी और हम लोग शव को धुनवलिया नहर के पास छुपा दिये थे।

अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अमित पटेल पुत्र शंकर पटेल निवासी खानसामा टोला तमुकहीराज थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, प्रदीप यादव पुत्र रमेसर उर्फ रमेश यादव साकिन सुल्तानपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद मोबाइल आइटेल कम्पनी, मृतक का एक जोड़ी सैंडिल, मृतक का काले रंग का एक अदद चश्मा, मृतक का एक अदद पाकेट डायरी, मृतक का एक अदद रूमाल चेकदार, एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी रंग काला, एक अदद गमछा व कागज के पुडिया मे सल्फास पाउडर आला कत्ल व जामा तलाशी से कुल 500 रूपये।

हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!