तेज गति से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर हुई मौत

अम्बेडकरनगर-जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत पूरनपुर गाँव के पास तेज गति से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे अधेड़ उम्र के व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँगीरगंज ले जाया गया है लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के गाँव करौंदी मिश्र निवासी विश्वनाथ पुत्र जित्तू उम्र लगभग 62 वर्ष दोपहर लगभग डेढ़ बजे देवरिया बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे राजेसुल्तानपुर जहाँगीरगंज मार्ग से अपने घर करौंदी मिश्र जाने के लिए गाँव जाने वाली सड़क पर मुड़ते ही तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गए । सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई घायल को इलाज के लिए डायल 112 कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनकी मौत हो गई । थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज शम्भूनाथ ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।